Tuesday - 28 October 2025 - 5:22 PM

महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी, ‘तेजस्वी प्रण’ में नौकरियों, पेंशन और महिलाओं को लेकर बड़े वादे

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन (INDIA गठबंधन) ने मंगलवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र का नाम रखा गया है — ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’
इस मौके पर तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

घोषणा पत्र में रोजगार, महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण, किसानों की आय बढ़ाने और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

🔹 घोषणा पत्र की मुख्य बातें:

  • हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर लाया जाएगा।

  • सभी जीविका दीदियों को स्थायी दर्जा मिलेगा और उन्हें 30,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

  • पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू किया जाएगा।

  • “माई-बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से ₹2,500 प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

  • विधवा और वृद्धजन पेंशन ₹1,500 प्रतिमाह की जाएगी।

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फॉर्म और परीक्षा शुल्क समाप्त किया जाएगा।

  • हर अनुमंडल में महिला कॉलेज की स्थापना होगी।

  • शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य कर्मियों की तैनाती गृह जिले से 70 किमी के भीतर की जाएगी।

  • किसानों को एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी।

  • हर व्यक्ति को ₹25 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

  • मनरेगा की मजदूरी ₹255 से बढ़ाकर ₹300 प्रतिदिन की जाएगी।

  • आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने और अति पिछड़ा वर्ग को पंचायत व निकायों में 30% आरक्षण देने की बात कही गई है।

  • महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा, इसके लिए 2,000 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

  • आशा वर्कर को संविदा कर्मी का दर्जा, ₹10,000 मानदेय मिलेगा।

  • विद्यालय रसोईया और ममता कार्यकर्ताओं को ₹6,000 मासिक मानदेय दिया जाएगा।

  • सफाईकर्मियों के लिए न्यूनतम ₹12,000 वेतन और स्थायीकरण की व्यवस्था होगी।

  • दिव्यांग पेंशन ₹3,000 प्रति माह की जाएगी।

  • वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाई जाएगी।

  • अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी।

  • अधिवक्ता, चिकित्सक और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष विधेयक लाया जाएगा।

महागठबंधन नेताओं ने कहा कि “तेजस्वी प्रण सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि एक नए बिहार के सपनों का दस्तावेज है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com