बाराबंकी। गोयल क्रिकेट अकादमी ने प्रथम चौधरी मोहम्मद हबीब मेमोरियल अवध ओपन प्राइजमनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में बालाजी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बालाजी क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 102 रन ही बना सका। सत्यम अवस्थी ने 33 रन का योगदान किया। जवाब में गोयल क्रिकेट अकादमी ने मात्र दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जीत में अरुण प्रधान ने नाबाद 40 रन का योगदान किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजा मयंकेश्वर शरण सिंह (राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य व संसदीय कार्य) व विशिष्ट अतिथि अंगद सिंह ने पुरस्कार वितरित किये। टूर्नामेंट में बेस्ट बैटर फहद अहमद, बेस्ट बॉलर अतुल प्रधान व प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अरुण प्रधान चुने गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				