जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा की मंगलवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक, उन्हें डिसओरिएंटेशन की समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें तुरंत उपनगरीय जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता के मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की।
61 वर्षीय गोविंदा कथित तौर पर अपने आवास पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में उनकी सेहत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं। ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा की महत्वपूर्ण सेहत संबंधी मापदंडों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टर ज़रूरी जांच कर रहे हैं।

गोविंदा के कई मेडिकल टेस्ट करवाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब गोविंदा अस्पताल पहुंचे हों। करीब एक साल पहले भी वह अपने घर पर गलती से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घायल हो गए थे। उस घटना में गोली उनके बाएं घुटने में लगी थी।
गोविंदा की बेटी टीना ने उस समय खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनका ऑपरेशन कर गोली निकाली गई थी। इस पूरे समय में फैन्स और उनके चाहने वालों ने उनकी सलामती के लिए दुआएं की थीं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया था।
एक्टर की निजी जिंदगी अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है, खासकर पत्नी सुनीता के साथ उनके रिश्ते को लेकर।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
