Saturday - 6 January 2024 - 4:23 PM

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया, क्यों जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बंद है ?

न्यूज़ डेस्क।

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा गत पांच अगस्त को खत्म किये जाने के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को संवादताओं को से कहा कि, अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की पहचान और संस्कृति सुरक्षित रहेगी।

उन्होंने कहा कि, ‘फोन, इंटरनेट आतंकियों के काम आते हैं। ये उनके लिए हथियार हैं। फोन, इंटरनेट से अफवाह फैलती है। राज्य में हालात सामान्य है। कश्मीर के लिए एक-दो दिन में बड़े ऐलान होंगे। हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों (कश्मीर के) में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोल रहे हैं, जल्द ही हम अन्य जिलों में भी कनेक्टिविटी खोलेंगे।’

इस दौरान मलिक ने यह भी स्वीकार किया कि कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पेलेट गन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को चोट न पहुंचे, इसके लिए अत्यंत सावधानी बरती गयी।’

राज्य में 50 हजार नौकरियां उपलब्ध होंगी

राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि अगले तीन महीनों में राज्य में 50 हजार नौकरियां उपलब्ध होंगी। जम्मू कश्मीर में यह सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर पर जल्द ही कोई बड़ी घोषणा करेगा। मलिक ने संवाददाताओं से कहा, राजनीतिक नेताओं की हिरासत को लेकर दुखी न हों, यह उनके राजनीतिक करियर में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात लाख सेब उत्पादकों की समस्याओं से हम वाकिफ हैं। राज्यपाल मलिक ने कहा, 50 डिग्री कॉलेज और खोले जायेंगे। लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज बनाये जायेंगे। पांच नये मेडिकल कॉलेज बनने हैं। हर जिले में एक आईटीआई होगी।

प्रधानमंत्री ने हर मंत्रालय से कहा है कि पता लगायें कि कश्मीर में विकास के लिए क्या-क्या हो सकता है। हर दिन मंत्रालयों की टीमें राजभवन आ रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में निवेश नहीं आ रहा था। विकास में पीछे रह गये थे। उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि छह महीने में जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि पीओके के लोग भी कहने लगेंगे कि हमें उनके जैसा होना है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा मित्रों के बहुरेंगे दिन, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें : कश्मीर में दवाइयों की कमी का मुद्दा उठाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : संजय सिंह का दावा- AAP के संपर्क में हैं BJP के तीनों CM उम्मीदवार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com