न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। प्रेम विवाह के बारे आप लोगों ने तो बहुत सुना होगा, लेकिन हम आप को ऐसे प्रेम विवाह के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएगें। जहां युवक ने अपने दो प्रेमिकाओं से मंदिर में शादी की है।
शादी में लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ये युवक फरार हो गया है। शादी से पहले एक प्रेमिका ने धमकाया था कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जहर खाकर जान दे देगी।
ये भी पढ़े: 2021 में फिर चांद पर उतरने की तैयारी, लॉन्च होगा Chandrayan-3

ये भी पढ़े: किप्टो करेंसी पर लगे बैन को SC ने हटाया, जानें RBI क्यों इसे मानता है खतरा
मामला यूपी के प्रयागराज में कर्नलगंज थाने के ढरहरिया इलाके का है, जहां पुलिस ने कुछ दिन पहले ही युवक को उसकी प्रेमिका को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
बताया जा रहा है कि युवक अपने इलाके की एक लड़की से प्रेम करता था। कई साल से उसकी प्रेम कहानी चल रही थी। 4 दिन पहले उसकी पहली प्रेमिका ने उसे दूसरे के साथ देख लिया तो हंगामा करने लगी। सोमवार की देर शाम नई प्रेमिका से शादी करने की बात की तो पूर्व प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। जिससे वहां हंगामा मच गया।
इसके बाद घर के पास ही एक मंदिर में सबके सामने युवक ने अपनी दोनो प्रेमिकाओं के साथ शादी कर उन्हें मंगल सूत्र पहनाया। मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़े: योगी ने होली पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
