पटना: राजधानी के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस केस से जुड़ा मुख्य हथियार सप्लायर और अपराधी विकास उर्फ राजा शनिवार रात माल सलामी इलाके में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। जानकारी के मुताबिक, राजा अवैध हथियारों का सौदागर था और उसी ने शूटर को खेमका की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराया था।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विकास उर्फ राजा माल सलामी इलाके में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, राजा ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।
गिरफ्तार शूटर उमेश यादव ने पूछताछ में खुलासा किया था कि खेमका की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार विकास से खरीदा गया था।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार रात करीब 11:30 बजे, पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से राज्यभर में कानून व्यवस्था को लेकर बहस छिड़ गई थी।
पुलिस अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।