जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत राष्ट्र समिति (BRS) चीफ और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल केसीआर राजधानी हैदराबाद स्थित घर में लड़खड़ा गिर गए थे।
इस वजह से उनको पीठ और पैर में चोट आई है। आनन-फानन उनको अस्पताल में भर्ती कराये गया था , जहां डॉक्टर्स ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की बात कही थी। वहीं अब बीआरएस नेता दासोजू श्रवण ने बताया कि पूर्व सीएम केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफल रही।
बीआरएस नेता ने कहा, “पूर्व सीएम केसीआर बिल्कुल ठीक हैं और हमें उम्मीद है कि उन्हें तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लगभग डेढ़ घंटे में डॉक्टरों ने सबसे गंभीर सर्जरी को अंजाम दिया। तेलंगाना की 4 करोड़ आबादी के आशीर्वाद और भगवान के आशीर्वाद के कारण उनका ऑपरेशन सफल रहा। “
बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केसीआर लड़खड़ा कर गिर गए। इस वजह से उनके उनके पैर और पीठ में चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उनके कुल्हों में भी चोटें आई हैं। उन्हें तड़के दो बजे आनन-फानन में यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 69 वर्षीय नेता के गिरने की वजह से उनके कुल्हे में फ्रैक्चर होने की संभावना जताई जा रही है। फ़िलहाल डॉक्टरों की टीम उनको इलाज क्र रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
