जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में रोक दिया गया था लेकिन अब फिर से यूएई में आईपीएल-14 फिर शुरू होने जा रहा है। दरअसल 19 सितंबर से आईपीएल फिर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैच को 19 सितम्बर कराने का एलान काफी समय पहले किया था। अब आईपीएल को लेकर एक और अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के बचे हुए मैचों में दर्शकों को इंट्री देने का फैसला किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 संस्करण के बाद एक बार फिर दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए हामी भर दी गई है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मंगलवार को आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमंग आमिन ने इस बात की जानकारी दी है और सीमित संख्या में स्टेडियम में दर्शक मौजूद रहेगे।
इससे पहले आईपीएल 2021 का पहला हाफ़ मई में निलंबित हो गया था और दूसरा हाफ़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन अलग-अलग स्थान दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित होगा।

बता दें कि बीसीसीआई को पूरी उम्मीद है कि आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई की माने तो अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए हामी भर दी थी।
कोविड-19 महामारी के दौरान यह दूसरा मौक़ा है जब आईपीएल की मेज़बानी यूएई को मिली है। 2020 में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को यूएई में आयोजित कराया था।
जबकि इस संस्करण के पहले हाफ़ की शुरुआत नौ अप्रैल को भारत में ही हुई थी लेकिन कई खिलाडय़िों के कोविड-19 के चपेट में आने के बाद तीन मई को इसे निलंबित कर दिया गया था। उस समय तक 29 मुक़ाबले हुए थे और अब उसके बाद के मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
