जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई और मुकाबला शाम 7:30 पर खेला जायेगा लेकिन मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।
ऐसे में मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। कल रात में जमकर बारिश हुई लेकिन इकाना पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं फैंस दुआ कर रहे हैं कि मैच में बारिश न आये और वो अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए बेताब नजर आ रहा है।

लखनऊ में मैच शाम 7.30 बजे से होना है. ऐसे में यहां फैन्स को तोड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, एक्वावेदर के मुताबिक शाम 7 बजे के बाद बारिश की आशंका 0 प्रतिशत है। यानी हल्की-फुल्की बारिश आती भी है, तो मैच पर असर पड़ने की आशंका भी कम ही रहेगी. यानी लखनऊ वासियों को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
लखनऊ में शनिवार को मौसम का पूर्वानुमान
- अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 17 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की आशंका: 78%
- बादल छाए रहेंगे: 39%
- हवाओं की गति रहेगी: 26 km/h
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
