जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. लखनऊ के अश्विनी मंधानी और प्रत्युष गुप्ता एनसीए के कोच बन गए है जबकि लेवल 1 कोच अश्विनी ओर्र प्रत्यूष ने क्वालिफाई करके लेवल 2 कोर्स के किया.
इस उपलब्धि के साथ ये दोनों प्रादेशिक स्तर पर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के पात्र हो गए है. इस उपलब्धि के साथ ये दोनों प्रादेशिक स्तर पर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के पात्र हो गए है. रणजी क्रिकेटर अश्विनी मंधानी एक अम्पायर है तथा वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत है.

वही प्रत्युष गुप्ता एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पीजीटी के पद पर कार्यरत होने के साथ काल्विन अकादमी में क्रिकेट प्रशिक्षक भी है. ये दोनों लेवल-2 एनसीए कोचिंग कार्स के लिए सफल पात्र पाए गए है.

बताते चले कि एनसीए की प्रथम स्तर परीक्षा गत वर्ष 26 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य आनलाइन हुई थी. इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी 2023 को बैंगलोर में हुई थी.
इस परीक्षा को पास करने के साथ दोनों एनसीए लेवल-2 के पात्र हो गये है. अश्विनी मंधानी ने इस परीक्षा में उत्तम अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है जिस पर लखनऊ के खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताई.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
