स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।जानकारी के मुताबिक अब 1500 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है जबकि कोरोना वायरस के चलते 41 लोगों ने दम तोड़ दिया है लेकिन इस बीच एक राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े लोगों का कहना है कि 98 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित जरूर है लेकिन उनमें केवल कोरोना का संक्रमण हल्का (माइल्ड) है। इतना ही नहीं केवल 20 लोग इस समय वेंटिलेटर पर है।
इसके साथ ही 98 प्रतिशत लोगों का इलाज अब वॉर्ड में किया जा रहा है। बता दें कि देश में वेंटिलेटर की संख्या कम है।
भारत में करीब 40 हजार वेंटिलेटर होने की बात कही जा रही है। कोरोना वायरस के मामले को बढ़ते देखकर सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही दस हजार वेंटिलेटर खरीदने की बात कही है।
कुल मिलाकर कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम तो यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा लोगों के आने की बात कही जा रही है। देश में लॉकडाउन को लगे हुए आज सात दिन हो गए है लेकिन कोरोना वायरस पर अब तक काबू नहीं किया जा सका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
