Thursday - 7 August 2025 - 10:23 PM

बालक-बालिका दोनों वर्गों में स्वर्णिम चमक, लखनऊ बना चैंपियन


  • मंडलीय बालक एवं बालिका विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता
 
लखनऊ। लखनऊ जिला ने मंडलीय अंडर-14, 17, 19 बालक एवं बालिका विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन के साथ बालक व बालिका दोनो वर्गो में अपनी धाक जमाते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।
खालसा इंटर कॉलेज लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ बालिका वर्ग में 23 स्वर्ण पदक के साथ विजेता रहा जबकि उन्नाव 3 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं बालक वर्ग में लखनऊ 12 स्वर्ण पदक के साथ विजेता  बना और रायबरेली को 5 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव वेद प्रकाश यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता जसपाल सिंह, जनपदीय महिला क्रीड़ा सचिव श्रीमती मुक्ता बब्बर, रायबरेली से राहुल कुमार, उन्नाव से धर्मेंश प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश, रवि चौरसिया, अंकित कुमार एवं अविनाश कुमार मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं:-

बालक अंडर-14 वर्ग में

रायबरेली के अरबाज ने 25 किग्रा भार वर्ग से कम, आराध्य  ने 35 किग्रा से कम, आयुष तिवारी ने 45 किग्रा से कम में स्वर्ण पदक जीता। उन्नाव के सूर्यकांत ने 30 किग्रा से कम, करण सिंह ने 50 किग्रा से कम में स्वर्णिम सफलता हासिल की। लखनऊ के करण खत्री 40 किग्रा से कम भार वर्ग  में पहले स्थान पर रहे।
बालक अंडर-17 वर्ग में
लखनऊ के शुभ रावत ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग, पिंटू यादव ने 45 किग्रा से कम, यश सिंह ने 50 किग्रा से कम, आर्यन गुप्ता ने 54 किग्रा से कम, अंश लोधी ने 62 किग्रा से कम, दीपक कठेरिया ने 66 किग्रा से कम जबकि रायबरेली के रौनक सिंह ने 70 किग्रा से कम व  उन्नाव के शिवा ने 35 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
बालक अंडर-19 वर्ग में
लखनऊ के आयुष धीमान ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग, मोहित आसेरी ने 45 किग्रा से कम, वेदांत सिंह ने 50 किग्रा से कम, राजीव कश्यप ने 54 किग्रा से कम, बादल कुमार शर्मा ने 58 किग्रा से कम एवं रायबरेली के अंकुश ने 66 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
बालिका  अंडर-14 वर्ग में
लखनऊ की  आराध्या ने 22 किग्रा से कम भार वर्ग, वैशाली ने 26 किग्रा से कम, वैभवी ने 34 किग्रा से कम, सौम्या ने 38 किग्रा से कम,  शालिनी ने 42 किग्रा से कम, मनीषा सागर ने 46 किग्रा से कम, वर्तिका ने 50 किग्रा से कम भार वर्ग और उन्नाव की दिव्यांशी ने 24 किग्रा से कम व पल्लवी ने 30 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
बालिका अंडर-17 वर्ग में
लखनऊ की मान्य गुप्ता ने 32 किग्रा से कम भार वर्ग, मीनाक्षी ने 36 किग्रा से कम, सुनैना विश्वकर्मा ने 40 किग्रा से कम, मानसी वर्मा ने 44 किग्रा से कम, श्रद्धा वर्मा ने 48 किग्रा से कम, सानिया ने 52 किग्रा से कम, वंशिका सिंह ने 56 किग्रा से कम और इशिता ने 60 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
बालिका अंडर-19 वर्ग में
लखनऊ की नैना ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग, दीपिका ने 40 किग्रा से कम, रामरती ने 44 किग्रा से कम, रोशनी गुप्ता  ने 48 किग्रा से कम, रविता ने 52 किग्रा से कम, पारुल शर्मा ने 56 किग्रा से कम, तमन्ना ने 60 किग्रा से कम और गौरी विश्वकर्मा ने  64 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com