Saturday - 24 January 2026 - 8:17 AM

मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी नाकाम, DRI ने 2.89 करोड़ का गोल्ड किया जब्त

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट इन दिनों वेब सीरीज तस्करी को लेकर चर्चा में है, वहीं अब हकीकत में भी सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने अंतरराष्ट्रीय कूरियर के जरिए की जा रही सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

DRI मुंबई जोन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.815 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.89 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सऊदी अरब से मुंबई पहुंची थी सोने की खेप

अधिकारियों के अनुसार यह तस्करी की खेप:

  • सऊदी अरब के रियाद से

  • मुंबई इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पहुंची थी

खुफिया सूचना मिलने के बाद DRI ने पार्सल को जांच के लिए रोका। शुरुआती जांच में पार्सल संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद इसकी गहन तलाशी ली गई।

ग्राइंडर मशीन में छिपाया गया था सोना

तलाशी के दौरान अधिकारियों को पार्सल में एक ग्राइंडर मशीन मिली, जिस पर टीम को शक हुआ। जब मशीन को खोला गया और उसके गियर को तोड़ा गया तो अंदर से सोने के 32 टुकड़े बरामद हुए। सोने को इस तरह से छुपाया गया था कि सामान्य जांच में इसका पता लगाना लगभग नामुमकिन था। DRI टीम ने मौके पर ही पूरा सोना अपने कब्जे में ले लिया।

दो आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच तेज

इस मामले में:

  • एक आरोपी कूरियर खेप लेने के लिए पहुंचा था

  • दूसरा आरोपी क्लीयरेंस के लिए KYC दस्तावेजों की व्यवस्था कर रहा था

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

तस्करी नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही एजेंसी

DRI अब इस बात की भी जांच कर रही है कि:

  • क्या पहले भी इसी तरीके से

  • अंतरराष्ट्रीय कूरियर के जरिए

  • सोना या अन्य कीमती धातुएं भारत भेजी गई थीं

एजेंसी को शक है कि इसके पीछे एक संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है।

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com