जुबिली स्पेशल डेस्क
सोना और चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 14 कारोबारी दिनों में मामूली उछाल के अलावा ज्यादातर समय दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट ही दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर दोनों अपने हालिया हाई लेवल से बुरी तरह फिसल चुके हैं।
घरेलू बाजार की स्थिति
17 अक्टूबर के मुकाबले अब सोना 10,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया है, जबकि चांदी लगभग ₹21,000 प्रति किलो तक फिसल गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की बढ़त
वैश्विक बाजार में हालांकि सोने में हल्की मजबूती दिखी है। हाजिर सोना 0.5% की बढ़त के साथ $3,996.93 प्रति औंस, जबकि चांदी 0.96% बढ़कर $48.48 प्रति औंस पर पहुंची।
ये भी पढ़ें : चीन ने लॉन्च किया अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर “फुजियान”, भारत के लिए नई चुनौती!
चीन ने लॉन्च किया अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर “फुजियान”, भारत के लिए नई चुनौती!
विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक इस समय “सेफ हेवन” यानी सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

डॉलर में कमजोरी से मिला सहारा
डॉलर इंडेक्स 0.08% घटकर 99.65 पर आ गया है। डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों को सहारा मिला है, क्योंकि यह अन्य मुद्राओं में निवेशकों के लिए सस्ता हो जाता है।
अमेरिकी शटडाउन से बढ़ी अनिश्चितता
अमेरिका में 38 दिनों से जारी सरकारी शटडाउन ने आर्थिक गतिविधियों पर असर डाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो निवेशक जोखिम वाले बाजारों से हटकर सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों में पैसा लगाएंगे — जिससे कीमतों में दोबारा तेजी आ सकती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (जिंस एवं मुद्रा अनुसंधान) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, आने वाले दिनों में बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषण और भारत-अमेरिका दोनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा पर रहेगी। इन्हीं आंकड़ों से सोने-चांदी की अगली दिशा तय होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
