जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत के मामले में लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में 4 हफ्ते की अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। अदालत ने उनकी याचिका पर गोवा पुलिस से जवाब मांगा है। इस मामले पर अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।

“देश वापस आकर कानूनी प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं”
अग्रिम जमानत याचिका में लूथरा ब्रदर्स ने कहा कि वे भारत लौटकर गोवा की अदालत में कानूनी प्रक्रिया का सामना करना चाहते हैं।
उन्होंने कोर्ट में कहा—“हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि हम देश वापस आ सकें और कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ा सकें। यह सही है कि लोगों की मौत हुई है, लेकिन हम खुद अदालत के सामने पेश होना चाहते हैं। ऐसे में स्टेट काउंसिल को हमारी अग्रिम जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए।”
“मैं मालिक नहीं, सिर्फ लाइसेंसी हूं”
लूथरा ब्रदर्स ने दावा किया:
-
वे बार के मालिक नहीं बल्कि केवल लाइसेंसी हैं।
-
संपत्ति और ढांचे का वास्तविक मालिक कोई और है।
-
उनके पास मालिक की अनुमति के बिना मरम्मत कराने तक का अधिकार नहीं था।
-
वे क्लब को केवल लीज़ पर चला रहे थे।
घटना के बाद आरोपी देश से बाहर चले गए
FIR दर्ज होने के बाद गोवा पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया था।
जांच में सामने आया:
-
आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे भारत से बाहर गए।
-
वे फुकेत के लिए 6E 1073 उड़ान में सवार हुए थे।
ये भी पढ़ें-पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत
शनिवार देर रात गोवा के पणजी से लगभग 25 किमी दूरी पर स्थित एक नाइट क्लब में लगी आग में—
-
20 कर्मचारी,
-
5 पर्यटक (जिनमें 4 दिल्ली के निवासी थे)
की मौत हो गई थी।
पाँच घायलों का इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में जारी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
