जुबिली स्पेशल डेस्क
गोवा के एक नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात लगी भीषण आग की जांच में हैरान करने वाले नए तथ्य सामने आए हैं। जांच अधिकारियों के अनुसार, नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा उस समय थाईलैंड जाने की तैयारी में थे, जब क्लब में आग लगी हुई थी और पुलिस व फायर ब्रिगेड राहत और बचाव कार्य में जुटी थी। इतना ही नहीं, दोनों ने उसी समय थाईलैंड के लिए अपनी फ्लाइट टिकट भी बुक कर ली थी।
सूत्रों के मुताबिक, लूथरा ब्रदर्स ने 7 दिसंबर की सुबह 1:17 बजे मेकमाईट्रिप (MMT) पर लॉगइन कर थाईलैंड की यात्रा की बुकिंग की। उस वक्त अरपोरा स्थित क्लब में आग बुझाने और लोगों को निकालने का काम जारी था।
इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों ने सुबह 5:30 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 से फुकेट के लिए उड़ान भर ली। इमिग्रेशन रिकॉर्ड भी इसकी पुष्टि करते हैं।

पासपोर्ट निलंबित, इंटरपोल ने जारी की नोटिस
गोवा पुलिस ने इस अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा के पासपोर्ट निलंबित कर दिए हैं। दोनों आग लगने के कुछ ही घंटों बाद देश छोड़ चुके थे, जबकि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों का मानना है कि पासपोर्ट निलंबित होने से अब दोनों को भारत वापस लाने में मदद मिलेगी।
गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय को दोनों के पासपोर्ट रद्द करने का औपचारिक अनुरोध भेजा था। इसी कड़ी में इंटरपोल ने 9 दिसंबर 2025 को दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
परिवार की दलील-यात्रा पहले से तय थी
अदालत में लूथरा परिवार ने दावा किया है कि थाईलैंड की यह यात्रा अचानक नहीं थी बल्कि पहले से प्लान की गई थी। परिवार के वकील का कहना है कि सौरभ 6 दिसंबर को काम और नए रेस्टोरेंट लोकेशन देखने के लिए थाईलैंड गए थे।
परिवार का यह भी कहना है कि दोनों भाई भारत वापस आना चाहते हैं, लेकिन बिना गिरफ्तारी के सुरक्षा चाहते हैं।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आग की घटना से ठीक पहले या दौरान देश छोड़ना लूथरा बंधुओं का इरादा था, या यह वास्तव में पहले से तय यात्रा थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
