जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा के चर्चित नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। इंटरपोल द्वारा जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस के बाद की गई इस कार्रवाई से मामले में नई हलचल मच गई है।

पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों भाई थाईलैंड पुलिस की हिरासत में, हाथ बंधे हुए और पासपोर्ट हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे, जिस वजह से इंटरनेशनल ऐक्शन तेज हो गया।
वकील का दावा – “लूथरा ब्रदर्स भाग नहीं रहे थे”
10 दिसंबर 2025 को ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान लूथरा ब्रदर्स की ओर से वकील ने कहा कि—
-
उनके मुवक्किल फरार नहीं थे
-
वे सिर्फ एक बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गए
-
यात्रा का उद्देश्य न जांच से बचना था, न कानून से भागना
हालांकि हिरासत और पासपोर्ट निलंबन के बाद यह दावा जांच के दायरे में है।
गोवा सरकार अलर्ट: भारत लाने की प्रक्रिया तेज
थाईलैंड में गिरफ्तारी के बाद गोवा में प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है।
सूत्रों के अनुसार—
-
गोवा सरकार हाई लेवल मीटिंग बुला सकती है
-
इसमें शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे
-
मीटिंग में डिपोर्टेशन की प्रक्रिया और
भारत लाने के बाद गिरफ्तारी की रणनीति पर चर्चा होगी
यानी लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने की प्रक्रिया अब तेज हो चुकी है।
नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता का बयान
PTI के अनुसार, क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली क्राइम ब्रांच (वसूली व अपहरण रोधी प्रकोष्ठ) में पूछताछ के लिए लाया गया।
गुप्ता ने कहा—
-
वह केवल एक साझेदार हैं
-
आगजनी की घटना में उनकी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं
सूत्रों के मुताबिक—
-
6 दिसंबर को अरपोरा, गोवा में आगजनी की घटना के बाद
गुप्ता जांच से बच रहे थे -
गोवा पुलिस ने पहली बार में दिल्ली में न मिलने पर
उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था
ये भी पढ़ें-लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद, अनुराग ठाकुर ने उठाया मुद्दा, स्पीकर बोले…
मामला क्या है?
गोवा के चर्चित क्लब में लगी आग के बाद कई आरोप सामने आए और इसके मालिकों के देश से बाहर जाने पर संदेह गहरा गया। अब थाईलैंड में गिरफ्तारी के बाद केस में तेजी आने की उम्मीद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
