जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले काफी दिनों से सेक्सटॉर्शन नाम का शब्द लोगों को काफी परेशान कर रहा है। हालांकि सुनने में आपको बेहद अजीब लग रहा हो कि आखिर सेक्सटॉर्शन आखिर किस चीज की बला है लेकिन कोई आदमी इस तरह के अपराध का शिकार हो सकता है।
अब इस मामले में पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाला एक मास्टरमाइंड को दबोचा है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने गुरुगुवार को हरियाणा के मेवात से सेक्सटॉर्शन रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए शख्स ने कई लोगों को ब्लैमेल कर उनको चूना लगाया है।
बता दें कि पिछले काफी वक्त से इस तरह का रैकेट चल रहा है और लोग सेक्सटॉर्शन रैकेट फंसकर उसका शिकार हो रहे हैं। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पुलिस के रडार पर तब आया जब दिल्ली के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

उस आदमी को सबसे पहले एक महिला का फोन आया था। महिला शख्स के साथ अंतरंग वीडियो कॉल के लिए तैयार हो गई थी और यहीं चीज उस पर भारी पड़ गई क्योंकि ये वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। इसके बाद खुद को एसीपी राम पांडे बताकर मास्टरमाइंड महेंद्र ने पीडि़त शख्स को फोन किया और वीडियो डिलीट करने के लिए पैस की मांग की। पुलिस ने कहा कि उसने वीडियो को हटाने का नौ लाख रुपये मांगे थे।
वादा करके उस व्यक्ति से 9 लाख रुपये की मांग की। वीडियो में पीडि़त शख्स नग्न दिख रहा था। इसके बाद उसने पैसे भी दे दिया लेकिन मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ और उसने आगे और 15 लाख रुपये मांग डाले।
इतना ही नहीं उस शख्स के परिवार को जेल में डालने की धमकी दी। शुरुआत में वो काफी डर गया था लेकिन बाद उसने अपने दोस्त से सारी बाते बतायी तो तब जाकर पुलिस के पास गया और सारी घटना की जानकारी दी।
क्या है Sextortion
इसमें देखा गया है कि यूजर्स की एक फोटो की हेल्प से मॉर्फ वीडियो बनाया जाता है फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। स्कैमर्स वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। अगर कोई पैसे दे भी दे तो ब्लैकमेलिंग का ये दौर यहां खत्म नहीं होता है। बल्कि चलता ही रहता है। इस पूरे खेल को Sextortion कहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
