
न्यूज डेस्क
दिल्ली मे आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिए अपील किया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि यदि दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो घरों से निकलकर भाजपा को वोट करें।
ट्विटर पर गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मतदाताओं से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि “शाहीन बाग के समर्थक जो कल तक देश को तोडऩे की बात कर रहे थे, वो आज केजरीवाल को जिताने के लिए लाइन में खड़े हैं। मेरी अपील है कि शाहीन बाग का जवाब देना है और दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो लोग घरों से निकलकर भाजपा के लिए वोट करें।”
शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल को वोट करने निकले हैं ।
मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि अगर शाहीन बाग को रोकना है ..दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो बाहर निकल कर भाजपा को वोट करें। pic.twitter.com/lg1ZQxJNIm— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 8, 2020
शाहीन बाग पर दिल्ली ने केजरीवाल जी के दोहरे चेहरे को पहचान लिया है।
दिल्ली अब जान चुकी है कि शाहीन बाग के साथ कौन खड़ा है और हिंदुस्तान के साथ कौन खड़ा है ।इस बार दिल्ली भाजपा को वोट करेगी pic.twitter.com/N92xP2UzdO— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 8, 2020
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शाहीन बाग को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं। 7 जनवरी को अपने एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड से मर जाता है, वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शाहीन बाग में शहीद हुआ है। ये सुसाइड बम नहीं है तो क्या है? अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बम खिलाफत आंदोलन-2 से देश को सजग करना होगा।
वहीं आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ भाजपा नेता सिंह पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से आप ने इसकी शिकायत की है। चुनाव आयोग ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है और रिटर्निंग ऑफिसर से मामले की रिपोर्ट तलब की है।
7 जनवरी को आप नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि “केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध विहार फेज 1 रिठाला विधानसभा में रुपया बांटते हुए पकड़े गए हैं। भाजपा ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग-अलग विधानसभा में दे रखी है। चुनाव आयोग सख्त कार्यवाही करे।”
यह भी पढ़ें :AAP की जीत में सफलता तलाशती कांग्रेस
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी सबक क्यों नहीं लेते ?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
