Sunday - 3 August 2025 - 2:44 PM

“गिल को मिला गावस्कर का प्यार भरा तोहफ़ा, देखकर फैंस बोले-वाह क्या मोमेंट है!”

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं।

दिन की सबसे बड़ी सफलता भारत को तब मिली जब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अंतिम ओवर में सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (14) को बोल्ड कर दिया। इस समय बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और बनाने हैं जबकि भारत को सीरीज़ बराबर करने के लिए 9 विकेट की दरकार है।

इस बीच, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भले ही सुनील गावस्कर के एक सीरीज़ में 774 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवा दिया, लेकिन उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। गिल ने इस सीरीज़ में 754 रन बनाकर बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, इस मामले में उन्होंने गावस्कर (732 रन, 1978/79 बनाम वेस्टइंडीज़) को पीछे छोड़ा।

मैच के बाद एक भावुक क्षण तब आया जब लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर खुद शुभमन गिल के पास पहुंचे और उन्हें अपनी सिग्नेचर वाली टोपी और एक खास शर्ट तोहफ़े में दी। गावस्कर ने कहा, “यह टोपी मैं बहुत ही कम लोगों को देता हूं।”

यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे क्रिकेट प्रेमी खासा सराह रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com