
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की दावेदारी पेश करेगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर है कि स्टीव स्मिथ अरसे बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। स्पॉट फिक्सिंग के खेल में स्टीव स्मिथ पकड़े गए थे। स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ दो साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी। 2008 में राजस्थान ने पहला खिताब जीता था।

इसके बाद राजस्थान की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इस बार राजस्थान रॉयल्स के पास कुछ अच्छे बल्लेबाज है जो मैच का रूख बदल सकते हैं। स्टीव स्मिथ और रहाणे से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि पिछले सीजन के हीरो रहे जोस बटलर एक बार फिर बल्ले से कमाल कर सकते हैं।
उन्होंने पिछले आईपीएल के 13 मैचों में 548 रन बनाकर अपना लोहा मनवाया था। हालांकि उनके इस मुकाबले में खेलने को लेकर थोड़ा सस्पेंस बना हुआ क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ से गेल का खेल इस मुकाबले में राजस्थान का समीकरण बिगाड़ सकता है। इस बात की पुष्टि राजस्थान के कप्तान रहाणे ने खुद की है कि गेल ही नहीं पंजाब की पूरी टीम से खतरा है।

टीमें : पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
