न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला यूपी के नोएडा का है। यहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना बीते बुधवार देर रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के फ्रेज थ्री इलाके में एफएनजी के पास एक पार्क में लड़की के दोस्त ने उसे नौकरी के लिए बुलाया था। जब लड़की पार्क में पहुंची तो वहां पर छह लोग पहले ही मौजूद थे। पहले उन युवकों ने लड़की के दोस्त के साथ मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद उन सभी ने मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप जैसे घिनौनी घटना को अंजाम दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद वो सभी फरार हो गये। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

