जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच आज हर कोई बप्पा के स्वागत में मगन है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने अपने-अपने अंदाज़ में सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा को याद किया और फैंस को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
करीना कपूर खान ने बप्पा को किया नमन
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणपति बप्पा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
“बप्पा के आशीर्वाद से हर उत्सव खुशी से भरा होता है। सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
किरण खेर ने साझा किया प्रधानमंत्री का वीडियो
किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं।उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
शरवरी वाघ ने मनाया पारंपरिक मराठी अंदाज़ में
शरवरी वाघ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें घर में ढोल-ताशों की गूंज के साथ गणपति बप्पा का स्वागत होता नजर आ रहा है। वीडियो में मराठी पारंपरिक गीत भी सुनाई दे रहा है।
विशाल ददलानी ने लिखा ‘मोरया’
मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने एक सिंपल लेकिन प्रभावशाली पोस्ट की। उन्होंने ‘मोरया’ लिखा हुआ एक ग्राफिक साझा किया और कैप्शन में लिखा,“सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने घर में की स्थापना
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके घर में गणपति स्थापना की झलक मिलती है।कैप्शन में उन्होंने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया।”
शिल्पा शेट्टी का इमोशनल थ्रोबैक
हर साल की तरह इस बार शिल्पा शेट्टी ने अपने घर में गणपति स्थापना नहीं की। लेकिन उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“घर इस साल तुम्हारे बिना अधूरा लगता है, लेकिन दिल तुम्हारे आशीर्वाद से भरा है। गणपति बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या।”
फैंस ने भी की झलकियां शेयर
बॉलीवुड सितारों की इन पोस्ट्स पर फैंस ने भी गणपति के दर्शन और अनुभव साझा किए। कुछ ने लिखा, “बॉलीवुड में जब बप्पा आते हैं तो रौनक दोगुनी हो जाती है।”