- दूसरे सेमीफाइनल में अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया
लखनऊ। नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने मैन ऑफ़ द मैच प्रशांत अवस्थी (3 विकेट, नाबाद 38 रन) के हरफनमौला खेल व दिनेश कुमार (48) की उम्दा पारी से जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) की खिताबी टक्कर आरईपीएल क्रूसेडर्स से तीन मार्च को होगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वाधान में खेली जा रही इस लीग के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन का मामूली स्कोर बनाया।
हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिव सिंह 3 रन बनाकर शिवम दीक्षित की गेंद पर निशांत को कैच थमा बैठे, उस समय टीम का कुल स्कोर सिर्फ 10 रन था।

इसके बाद आंजनेय सूर्यवंशी (25) और अभिनव दीक्षित (57) ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। आंजनेय सूर्यवंशी (25 रन, 42 गेंद, तीन चौके) की पारी का अंत तब हो गया जब अमित ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुफियान खान पांच रन बनाकर चलते बने।
हालांकि अभिनव दीक्षित ने 67 गेंदों पर दो चौके व एक छक्के की मदद से 57 की अहम पारी खेली जबकि अमित चोपड़ा ने 33 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।
वही टीम के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) से प्रशांत अवस्थी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाये। सौरभ कश्यप व व अमित सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) 29.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। एनईआर की शुरुआत भी बेहद खराब रही और अमित सिंह 6 रन बनाकर टीम के 16 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। वही दूसरे सलामी बल्लेबाज दिनेश कुमार ने 53 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 48 रन की पारी खेली।
दिनेश कुमार ने सौरभ दुबे (16) के साथ दूसरे विकेट के साथ 60 रन की मजबूत साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी।
इसके बाद प्रशांत अवस्थी ने 39 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 38 रन और अवनीश सिंह ने 26 गेंदो पर दो चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।
प्रशांत और अवनीश ने छठे विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव को दो विकेट मिले। लीग का फाइनल मुकाबला 3 मार्च को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) और आरईपीएल क्रूसेडर्स के मध्य खेला जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
