- सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। नार्थ ज़ोन और वेस्टर्न ज़ोन ने सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में जीत के साथ पूरे अंक हासिल किये.
आरआर स्टेडियम पर पहले मैच में नार्थ ज़ोन ने सेंट्रल ज़ोन को 9 विकेट से एकतरफा हराया. सेंट्रल ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन बनाये. टीम के37 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. सचिन सिंह ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये. इसके अलावा चंद्रेश (14) व ताराकांत (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. नार्थ ज़ोन से प्रणव बे 4 जबकि कृष्णा जी व शक्ति सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाब में नार्थ ज़ोन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. मैन ऑफ़ द मैच संजय कुमार (नाबाद 54 रन, 34 गेंद, 9 चौके) व सुमित कश्यप (19) ने टीम को तेज शुरुआत दी. फिर संजय कुमार ने प्रणव (नाबाद 17) के साथ टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में वेस्टर्न ज़ोन ने मैन ऑफ़ द मैच बालाजी (35 रन, 3 विकेट) के दमदार प्रदर्शन से साउथ ज़ोन को 69 रन से मात दी. वेस्टर्न ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी (35), दीपक गायकवाड़ (54) व राजेंद्र (नाबाद 48) की पारी से 6 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. साउथ ज़ोन से नंदलाल ने 3 विकेट हासिल किये. जवाब में साउथ ज़ोन की टीम 17.5 ओवर में 115 रन ही बना सकी. वी राजीव (36), वैसाग नैयर (18) व विकास एमआर (नाबाद 15) ही टिक कर खेल सके. वेस्टर्न ज़ोन से धीरज कुमार को 4 जबकि बालाजी व अखिल कुमार को 3-3 विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
