जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच हुए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल व्यापार बढ़ाएगा, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
मोदी ने कहा – “ये साझा समृद्धि की योजना है”
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा,”यह समझौता केवल एक आर्थिक दस्तावेज नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है।”
उन्होंने बताया कि इस डील से भारतीय कपड़ा, जूते, रत्न-आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन के बाजार में और अधिक सुलभ पहुंच मिलेगी। साथ ही, कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को भी नए मौके मिलेंगे।
युवाओं, किसानों और MSME को मिलेगा सीधा फायदा
प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया कि इस समझौते से खास तौर पर भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों, और MSME सेक्टर को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
ये भी पढ़ें-जापान में जमेगा ‘यूपी का सिक्का’, योगी सरकार दिखाएगी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक
भारत में होंगे सस्ते मेडिकल उपकरण
इस समझौते का लाभ सिर्फ भारत के निर्यातकों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं और हेल्थ सेक्टर को भी फायदा होगा। ब्रिटेन में बने उन्नत मेडिकल डिवाइसेज अब भारत में उचित और किफायती कीमतों पर उपलब्ध हो सकेंगे।