जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को हिरासत में लिया गया है।
ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमले से एक महीने पहले श्रीनगर दौरे पर गई थी और इसी दौरान उसने पहलगाम की भी यात्रा की थी। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नामक अधिकारी के संपर्क में थी, जिसने उसे पाकिस्तान भी भेजा।
ज्योति मल्होत्रा ने किया था पाक हाई कमीशन में डिनर, सोशल मीडिया पर शेयर की थी तस्वीरें
◆ पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी
◆ जासूसी का आरोप, कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा #JyotiMalhotra | Jyoti Malhotra | Spy Pak ISI pic.twitter.com/G48E4EDVU4
— News24 (@news24tvchannel) May 17, 2025
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें-500-500 के नोट उड़ते रहे, लोग लूटते रहे… कौशांबी में लूट का हाई वोल्टेज ड्रामा
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि 2023 में ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी और उसने इस बात को स्वीकार भी किया है। वीजा प्रक्रिया के दौरान उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके बाद वह उसके संपर्क में आ गई। दानिश से मोबाइल नंबर लेने के बाद वह उससे नियमित रूप से बात करने लगी। इसी सिलसिले में ज्योति दो बार पाकिस्तान भी गई।
पाकिस्तान में ज्योति की मुलाकात अली अहवान से कराई गई, जिसने वहां उसके रहने और यात्रा की व्यवस्था की। यही अली अहवान उसे पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलवाने वाला व्यक्ति था। इस दौरान उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज नामक दो लोगों से भी हुई। उसने शाकिर का नंबर अपने फोन में ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो।
भारत लौटने के बाद ज्योति ने स्नैपचैट, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लगातार पाकिस्तान के संपर्कों से संवाद बनाए रखा और उन तक संवेदनशील जानकारियां पहुँचाने का आरोप है। वह दानिश के संपर्क में भी लगातार बनी रही।
जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के सीधे संपर्क में थी और देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गई है। मामले की जांच जारी है।