न्यूज़ डेस्क
कपूरथला। नाबालिगा से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उसे शहर के एक गेस्ट हाऊस में दुष्कर्म का शिकार बनाने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने एसएसपी कपूरथला सतिदर सिंह को दी शिकायत में बताया कि उसकी आयु साढ़े 17 वर्ष की है।
ये भी पढ़े: इमरान खान, आसाराम और राम रहीम को बनाया BJP ‘सदस्य’…
उससे सन्नी पुत्र रामप्रीत निवासी किरत नगर मुक्तसर साहिब ने सोशल मीडिया पर बातचीत करने के बाद दोस्ती कर ली, जिसके दौरान उसने उसे झांसा देकर एक साजिश के तहत उसकी फोटो नैट से उठाकर तंग- परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसे लगातार बदनाम करने की धमकियां देने लगा।

इसी दौरान सन्नी द्वारा बार-बार डराने से दुखी होकर वह उससे मिलने शहर के एक गेस्ट हाऊस में मिलने पहुंची जहां आरोपी ने उसे कोई नशीली चीज पीला दी तथा इसके बाद उसे बेहोश कर उससे दुष्कर्म किया। जिस दौरान आरोपी ने उसे फिर से धमकियां दीं।
ये भी पढ़े: सरयू नदी पार कर रहे ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, चार शव मिले, कई लापता
आरोपी द्वारा किए गए दुष्कर्म को लेकर उसने न्याय के लिए एसएसपी के समक्ष गुहार लगाई। जिन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सिटी इंस्पैक्टर परमजीत सिंह को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद आरोपी सन्नी के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए।
जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़ित लड़की का एक महिला सब-इंस्पैक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेडिकल करवाया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जहां विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
