जुबिली स्पेशल डेस्क
अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का मंगलवार को यहां तीसरी वरीयता प्राप्त इलेना स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराकर ओपन युग में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंचकर नया इतिहास रच दिया है।
दरअसल यह पहली बार है कि कोई क्वालीफायर खिलाड़ी फ्रेंच ओपने में प्रवेश किया है। रोचक बात यह है कि इससे पहले कभी उन्होंने मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बनायी थी लेकिन यहां पर उन्होंने नया इतिहास बना डाला है। इसके साथ ही स्वितोलिना के खिताब जीतने के सपने पर नादिया ने रोक दिया है।

पोदोरोस्का ने मैच के बाद कहा, कि मैच के बाद बात करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है। मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है। समर्थन के लिए सभी का आभार। मैं बहुत खुश हूं।
उक्रेन की स्वितोलिना दूसरे सेट में 4-5 से पीछे थी तब उन्होंने दो मैच प्वॉइंट बचाए, लेकिन पोदोरोस्का ने तीसरे मैच प्वॉइंट पर फोरहैंड विनर जमाया और अपना रैकेट हवा में उछालकर खुशी में झूम उठी।
दूसरी ओर प्रचंड फॉर्म में चल रहे पूर्व नम्बर एक खिलाफ नडाल ने जेनेक सीन्नर को 7-6,6-4,6-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में नडाल की टक्कर डिएगो से होगी।
नडाल की नजऱें 13वां फ्रेंच ओपन खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर हैं। अब देखना होगा नडाल का ये सपना पूरा होता या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
