जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से ऑनलाइन संवाद किया और 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर उनकी राय जानी। इस कार्यक्रम में नालंदा, सुपौल और गया जिले की महिलाओं ने योजना से मिली राहत के अनुभव साझा किए। राज्य के 16 लाख उपभोक्ता इस संवाद में शामिल हुए।
महिलाओं ने साझा किए अनुभव
-
लीला कुमारी (नालंदा) – “मुख्यमंत्री जी की वजह से हमें बिजली मिल रही है। 125 यूनिट फ्री होने से बचे पैसे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू काम में लगाऊंगी।”
-
नूर जहां खातून (गया) – “पहले हर महीने 400-500 रुपये बिल भरते थे, अब जीरो आ रहा है। इस पैसे से बच्चों की पढ़ाई होगी।”
-
कोमल कुमारी (सुपौल) – “बचे पैसे को अपनी बेटी के खाते में जमा करूंगी।”
नीतीश कुमार का जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार ने लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है और इसे लागू भी कर दिया गया है। 2005 से पहले बिजली की हालत बेहद खराब थी। अब उपभोक्ताओं को लगातार बिजली और राहत दोनों मिल रही हैं।”
सम्राट चौधरी का बयान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “दूसरे राज्यों में 125 यूनिट फ्री है, लेकिन 126 यूनिट होते ही पूरा पैसा देना पड़ता है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 100% सब्सिडी देने का फैसला लिया है और आगे भी यह जारी रहेगा।”
राज्य में बिजली आपूर्ति में सुधार
बिहार में पिछले एक दशक में बिजली आपूर्ति की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से न केवल उपभोक्ताओं के आर्थिक बोझ में कमी आएगी बल्कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली उपभोग भी बढ़ेगा।