जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, भारतीय नागरिकों के लिए चार अलग-अलग देशों ने हाल ही में वीज़ा संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें कुछ राहत देने वाले हैं और कुछ मुश्किलें बढ़ाने वाले।

चीन ने आसान बनाया ऑनलाइन वीज़ा आवेदन
चीन ने भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को सरल कर दिया है। अब आवेदकों को पुराने समय की तुलना में कम कागजी कार्रवाई करनी होगी। चीनी दूतावास ने 22 दिसंबर से यह नई ऑनलाइन वीज़ा सेवा शुरू करने की घोषणा की।
न्यूजीलैंड से भी बड़ी राहत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हुआ है। इसके तहत भारतीय प्रोफेशनल्स को वर्क वीज़ा और छात्रों को पढ़ाई के दौरान काम करने की सुविधा मिलेगी। 18-30 साल के भारतीयों के लिए 12 महीने तक वर्किंग हॉलिडे वीज़ा का विकल्प भी उपलब्ध होगा। यह समझौता शिक्षा, रोजगार और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा।
अमेरिका ने H1B वीज़ा नियम सख्त किए
वहीं, अमेरिका ने H1B वीज़ा नियमों को कड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया जांच अनिवार्य कर दी गई है और कई आवेदकों के इंटरव्यू 15 से 26 दिसंबर के बीच रद्द कर दिए गए। इससे अमेरिकी वीज़ा मिलने में देरी की संभावना है।
बांग्लादेश ने वीज़ा सेवा निलंबित की
बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली और त्रिपुरा स्थित अपने मिशनों में भारतीयों के लिए वीज़ा सेवा निलंबित कर दी।
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली में VHP का प्रदर्शन, हाई कमीशन के बाहर बढ़ा तनाव
इन फैसलों से भारत के नागरिकों के लिए यात्रा के विकल्पों में बड़े बदलाव आए हैं—जहां चीन और न्यूजीलैंड से राहत मिली है, वहीं अमेरिका और बांग्लादेश से परेशानियां बढ़ी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
