Saturday - 30 August 2025 - 12:02 PM

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन, जानें कितना मिलेगा?

जुबिली न्यूज डेस्क

जयपुर: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। इस्तीफे के बाद से धनखड़ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे और न ही उन्होंने कोई आधिकारिक बयान जारी किया था। हालांकि अब उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है, जिससे उनके पुनः सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने की संभावना भी जताई जा रही है।

राजस्थान विधानसभा ने शुरू की पेंशन प्रक्रिया

राजस्थान विधानसभा के सचिवालय ने धनखड़ के पेंशन आवेदन को स्वीकार कर लिया है और उसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि “पूर्व उपराष्ट्रपति का पेंशन के लिए आवेदन आया है और कार्रवाई प्रक्रिया जारी है।”

धनखड़ का राजस्थान से राजनीतिक संबंध

जगदीप धनखड़ राजस्थान की 10वीं विधानसभा (वर्ष 1993) में किशनगढ़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इससे पहले वे 1989 से 1991 तक जनता दल के सांसद के रूप में झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वे 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और 2022 से 2025 तक भारत के उपराष्ट्रपति भी रहे हैं।

कितनी मिलेगी धनखड़ को पेंशन?

राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार, पूर्व विधायकों को 35,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। यदि पूर्व विधायक की उम्र 70 वर्ष से अधिक है तो उन्हें 20% अतिरिक्त पेंशन मिलती है और 80 वर्ष की उम्र होने पर यह अतिरिक्त राशि 30% हो जाती है।चूंकि जगदीप धनखड़ की उम्र 74 वर्ष है, ऐसे में उन्हें 42,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलने की संभावना है।

अभी तक नहीं किया आवास के लिए आवेदन

धनखड़ ने पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन सरकारी आवास को लेकर उन्होंने अब तक कोई आवेदन नहीं किया है। यह पहला मौका है जब उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने किसी प्रकार का आवेदन किया है।

इस्तीफे पर उठे थे विपक्ष के सवाल

धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष की ओर से कई सवाल उठाए गए थे। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि धनखड़ ने केवल स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और इसमें कोई अन्य वजह नहीं थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com