न्यूज़ डेस्क
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए बुधवार को एयर एंबुलेंस से विदेश ले जाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को नवाज की पार्टी पीएलएमएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर दी।

डॉक्टरों ने कहा है कि नवाज के प्लेटलेट उस स्तर तक हैं जो यात्रा के लिए आवश्यक हैं। डॉक्टरों ने आग्रह किया है कि जितनी जल्दी नवाज शरीफ को देश से बाहर ले जाए, उतना ही उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा।
औरंगजेब ने कहा कि डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्व प्रधानमंत्री की प्लेटलेट काउंट का पीछे जाने के कारण का पता लगाना होगा। पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य दिन- प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
