जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. दरअसल बीती 22 जनवरी को पटना के मोकामा प्रखंड के पचमहला थाना के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के लोगों और सोनू-मोनू गुट में गोलीबारी हुई थी.

ये गोलीबारी कथित तौर पर सोनू-मोनू के ईंट भट्ठे में काम करने वाले मुंशी मुकेश सिंह से पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी. 22 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे हुई इस गोलीबारी के मामले में कुल चार एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसमें से एक में अनंत सिंह भी नामजद थे.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ से अमित शाह को क्यों समझाने के लिए कहा?
इससे पहले पटना पुलिस सोनू सिंह और अनंत सिंह गुट के सदस्य रोशन की गिरफ्तारी कर चुकी थी. शुक्रवार सुबह से ही पटना पुलिस ने अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित घर के पास अपनी उपस्थिति बढ़ा दी थी, जिसके बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया. शुक्रवार सुबह भी मुकेश सिंह के घर पर गोलीबारी हुई है. हालांकि ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने इस मामले को संदिग्ध बताया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
