Saturday - 6 January 2024 - 8:51 AM

गोरखपुर में फिर से लौटा ‘फ़ॉरेस्ट क्लब’ नए रूप में…

जुबिली न्यूज डेस्क

गोरखपुर। सालों से बंद पड़ा गोरखपुर का फ़ॉरेस्ट क्लब सालों के इंतज़ार के बाद अब नए रूप में गोरखपुर वासियों के लिए फिर से खुल चुका है।

2500-3000 लोगों की कैटरिंग की सुविधायुक्त, सेंट्रली एयरकंडीशन बैंक्वेट हाल, यूनिक थीम पर आधारित कबाना, वैले पार्किंग और ओपन लॉन जैसी सुविधाओं से युक्त है नया फ़ॉरेस्ट क्लब।आने वाले रविवार को ओपन लॉन में भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच की लाइव स्क्रीनिंग की भी तैयारी पूरी हो चुकी है।

24 घंटे मिलेगी सुविधा

जल्द ही फ़ॉरेस्ट क्लब में गोरखपुर के सबसे बड़े पब की भी शुरुआत होने जा रही है। फ़ॉरेस्ट क्लब में 24 घंटे बिजली-पानी, एयर कंडीशन सुविधा युक्त कमरे उपलब्ध हैं, साथ ही पूरा परिसर 5जी इंटरनेट सुविधा से लैस है। गोरखपुर की लगातार ग्रोथ करती होटल इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित व विश्वसनीय प्रतिष्ठान रॉयल रेज़िडेन्सी ने फ़ॉरेस्ट क्लब को एक बिलकुल नया स्वरूप देने का कार्य किया है।

लोगों में देखने को मिला उत्साह

फ़ॉरेस्ट क्लब के शुभारम्भ के बाद से ही इसके प्रति गोरखपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों का ग़ज़ब उत्साह देखने को मिल रहा है। शादी-विवाह एवं निजी समारोहों के अनेकों एंक्वायरी बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। शहर की भीड़-भाड़ से दूर, कुसुम्ही के घने जंगलों के क़रीब स्थित फ़ॉरेस्ट क्लब परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है अपनों के साथ समय बिताने के लिए, यह एहसास दिलाने के लिए कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।

ये भी पढ़ें-16 साल की लड़की को जिंदा जलाया, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें-अभिषेक ने पुरुषों और प्रीति ने महिलाओं का खिताब जीता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com