जुबिली स्पेशल डेस्क
बरेली।बरेली जिले में अपने पद से इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अलंकार अग्निहोत्री का कहना है कि डीएम ने उन्हें फोन कर बातचीत के लिए अपने आवास पर बुलाया था, जहां लगभग 20 मिनट तक उन्हें जबरन रोके रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दावा किया कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह दो घंटे के भीतर अपना सरकारी आवास खाली कर दें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डीएम के पास लखनऊ से लगातार फोन कॉल आ रही थीं।
डीएम आवास से बाहर निकलने के बाद अलंकार अग्निहोत्री के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों की भीड़ जुट गई। समर्थकों के साथ वह पैदल चलते हुए अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और कई गंभीर आरोप लगाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि वह दो घंटे के भीतर अपना आवास खाली कर देंगे और फिलहाल सामान की पैकिंग की जा रही है, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है।
उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय का फोन उन्हें आया था। अलंकार अग्निहोत्री के अनुसार, माता प्रसाद पांडेय ने उन्हें समर्थन देने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने इसे अपने लिए सम्मान और आशीर्वाद की तरह बताया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
