जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है और नए साल के जश्न से ठीक पहले मौसम ने चेतावनी दी है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल और अन्य राज्यों में लोग नए साल की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को लेकर सर्दी और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।
घने कोहरे का अलर्ट
31 दिसंबर, 2025 को 6 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
13 राज्यों में येलो अलर्ट
साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम सहित 13 राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड की स्थिति कई राज्यों में बनी रहेगी।
दिल्ली और पंजाब का मौसम
31 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है। नए साल के मौके पर 1 जनवरी को भी मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है।
याद रहे, ठंड और कोहरे के बीच भी लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन सुरक्षा और सतर्कता बरतना आवश्यक है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
