जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। गोंडा के बालपुर हजारी गांव में दुल्हन का सपना संजोए विवाह करने पहुंचे दूल्हे को पूरी बारात समेत बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल जब जयमाल पड़ने की बारी आई तो दूल्हा व उसके साथी शराब के नशे में धुत थे। जयमाल का कार्यक्रम शुरू होने पर दुल्हन दूल्हे और उसके दोस्तों को शराब के नशे में धुत देखा तो भड़क गई। उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
दुल्हन के फैसले से बारातियों में हड़कंप मच हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता व बड़े भाई को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। चौकी बालपुर पर पंचायत के बाद दूल्हे के घर वालों ने दहेज की रकम व सभी सामान वापस कर दिए। जिससे दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर हजारी गांव के रहने वाले ओमकार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मीरा गुप्ता की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के भदुवा तरहर के रहने वाले साधू शरण के बेटे सुनीत के साथ तय की थी। मीरा की शादी उसके गांव बालपुर हजारी से होनी थी। बारातियों के पहुंचने के बाद घरातियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद बारात में युवा नाचते-गाते दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे। वहां जयमाल होना था।
ओमकार गुप्ता ने बताया कि जयमाल के वक्त दूल्हा सुनीत अपने साथियों संग जयमाल स्टेज पर पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था, उसके साथी भी शराब के नशे में धुत थे। मीरा जब जयमाल डालने पहुंची तो वह दूल्हे सुनीत और उसके साथियों को शराब के नशे में धुत देखकर भड़क गई और शादी से इंकार कर दिया।
दुल्हन ने दूल्हे समेत पूरी बारात वापस कर दी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने डायल 100 को फोन पर इसकी सूचना दी। हंगामे मौके पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मी दूल्हे सुनीत के बड़े भाई विनीत व उसके पिता साधूशरण को हिरासत में ले लिया और कोतवाली करनैलगंज ले आई। दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बालपुर बुलाया गया था। जहां दूल्हे के परिवार वालों ने दहेज की रकम व सामान वापस कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की माने तो दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बालपुर बुलाया गया था। दोनों पक्षों ने पंचायत के बाद आपस में समझौता कर लिया। दूल्हे और उसके परिवार के लोगों पर शराब के नशे में होने का आरोप गलत है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				