जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जून में प्रस्तावित है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन होगा, इसे लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं। हालांकि शुभमन गिल के नाम पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
दूसरी ओर, यह चर्चा भी चल रही है कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई इस पर गंभीर विचार कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। यदि गिल कप्तान बनाए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
बुमराह की फिटनेस को देखते हुए बोर्ड उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त नहीं मान रहा है। गिल के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं। बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कल दोपहर तक कर सकती है।
हालांकि आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 12 पारियों में केवल 151 रन बनाए और एकमात्र अर्धशतक लगाया। उनके शॉट चयन और निरंतरता पर भी सवाल उठे। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम उनके नेतृत्व में पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई। पंत को फ्रेंचाइज़ी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पूरे सीज़न उनका बल्ला खामोश रहा, जिससे न केवल टीम को नुकसान हुआ बल्कि उनके टीम इंडिया की कप्तानी के सपने को भी झटका लगा।
पंत की खराब फॉर्म और फीकी कप्तानी के चलते न सिर्फ लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम के संभावित कप्तानों की दौड़ से भी बाहर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में अब शुभमन गिल सबसे मज़बूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
क्यों गिल को मिल सकती है कप्तानी?
-
बुमराह की फिटनेस एक बड़ा कारण है। माना जा रहा है कि वे इंग्लैंड सीरीज़ के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे।
-
गिल का निरंतर प्रदर्शन, संयमित स्वभाव और युवा ऊर्जा उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प बनाते हैं।
-
बीसीसीआई गिल को भविष्य के दीर्घकालिक कप्तान के रूप में तैयार करना चाहती है।