Friday - 4 July 2025 - 5:09 PM

मंडी में बाढ़ से तबाही, कंगना रनौत पर उठे सवाल, जयराम ठाकुर पर लगाया ये आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ का कहर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। जिले के सराज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अब तक मंडी की सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने नहीं पहुंची हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में नाराजगी और सवाल दोनों उठने लगे हैं।

प्रशासन कर रहा राहत कार्य

प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन स्थानीय जनता का कहना है कि उनके सांसद को इस कठिन समय में उनके साथ होना चाहिए था। कई इलाकों में सड़कें टूट गई हैं और पुल बह चुके हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।

कंगना की सफाई, बोलीं- जयराम ठाकुर ने दी थी सलाह

लगते दबाव के बीच कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा,“हिमाचल प्रदेश में हर साल फ्लड से भारी नुकसान हो रहा है, जो बहुत ही दिल तोड़ने वाला है। मैंने बाढ़ से प्रभावित मंडी जिले के सराज और अन्य इलाकों में पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि जब तक कनेक्टिविटी बहाल नहीं हो जाती, तब तक मैं इंतजार करूं।”

कंगना ने आगे कहा कि मंडी के डीसी द्वारा जारी रेड अलर्ट और अनुमति न मिलने के कारण वे प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जा सकीं। उन्होंने कहा,“मैं प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हूं और जल्द ही लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास करूंगी।”

जयराम ठाकुर ने टिप्पणी से किया इनकार

हालांकि, जब मीडिया ने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा,“हम उन लोगों के साथ हैं जो इस त्रासदी में लोगों का साथ दे रहे हैं। जिनकी चिंता नहीं है, उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।”

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत की आपदा के समय क्षेत्र में गैरहाजिरी पर सवाल उठे हों। 2023 की बारिश के दौरान भी मंडी जिले में भारी तबाही के बीच कंगना पर देर से पहुंचने के आरोप लगे थे। इस बार भी हालत गंभीर हैं और लोगों की नाराजगी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें-एक कमल खिला गई लाखों लाखों कमल

स्थिति गंभीर, प्रशासन अलर्ट

वर्तमान में मंडी और सराज क्षेत्र की कई सड़कें, पुल और संपर्क मार्ग टूट चुके हैं, जिससे प्रभावित गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटा है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com