Saturday - 8 November 2025 - 8:14 PM

दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, उड़ान संचालन ठप

जुबिली स्पेशल डेस्क

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम तकनीकी खराबी के कारण उड़ान संचालन बाधित हो गया। एयरपोर्ट के रनवे एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में आई खराबी से देशभर की उड़ान व्यवस्था प्रभावित हुई है।

एयरपोर्ट प्रवक्ता रेनजी शेर्पा ने बताया कि समस्या का पता स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे चला। खराबी के चलते कम से कम पांच उड़ानें होल्ड पर रखी गई हैं, जबकि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी का सामना कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि तकनीकी टीमों को तुरंत एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है और सामान्य उड़ान संचालन जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

नेपाल का सबसे बड़ा हवाई अड्डा हुआ प्रभावित

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नेपाल का प्रमुख विमानन केंद्र है, जहां से देश की अधिकांश घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं।
रनवे लाइटिंग सिस्टम में आई खराबी से न केवल काठमांडू बल्कि नेपाल के अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ान समय प्रभावित हुआ है।

भारत में भी एक दिन पहले हुई थी तकनीकी समस्या

यह घटना उस एक दिन बाद हुई है जब भारत के दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान संचालन बाधित हुआ था।
शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ा ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) फेल हो गया था, जिसके चलते देशभर में कई उड़ानों में देरी हुई।

हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने बताया कि अब AMSS सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है और शनिवार को उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com