कटक (ओडिशा) में आगामी 17 से 20 जून तक होने वाली 30 राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम में मिनी स्टेडियम गोमतीनगर के पांच प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।

कोच कमल राज के अनुसार उत्तर प्रदेश टीम का चयन हाल ही में मथुरा के एमपीएसएम ग्रेस कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम: मो.अली, गौरव यादव, ओम श्रीवास्तव (सेबर), अर्चिता सिंह (फॉयल), अनुश्री गुप्ता (ईपी)।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
