Sunday - 11 January 2026 - 11:52 PM

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अलर्ट ! LoC पर दिखे 5 PAK ड्रोन

जुबिली स्पेशल डेस्क

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास ड्रोन गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमाओं के पास ड्रोन भेजे गए, जिसके मद्देनजर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के विभिन्न क्षेत्रों में कुल पांच ड्रोन देखे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ड्रोन दिखने की सूचना पुंछ, नौशेरा, धर्मशाल, रामगढ़ और पराख क्षेत्रों से मिली। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, जिस पर भारतीय सेना ने फायरिंग कर कार्रवाई की। सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सेना, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की घुसपैठ या साजिश को नाकाम करने के लिए सतत निगरानी कर रही हैं, और चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं।

पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन

अधिकारियों ने बताया कि सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आए थे और कुछ मिनटों के लिए भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद वापस लौट गए। राजौरी में नौशेरा सेक्टर के सैनिकों ने शाम लगभग 6:35 बजे गनिया-कलसियान गांव के ऊपर ड्रोन देखा और परमिशन गनों से कार्रवाई की।

वहीं, राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भी ड्रोन गतिविधियां देखी गईं।

अखनूर सेक्टर में संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया

बीते शनिवार (10 जनवरी) को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया। कराह गांव के आर्यन नाम के लड़के ने इस कबूतर को पकड़ा।

इसके बाएं पैर पर लाल अंगूठी लगी थी, जिस पर ‘रहमत सरकार (03158080213)’ अंकित था, जबकि दाहिने पैर पर पीली अंगूठी पर ‘रिजवान 2025 (017282)’ अंकित था। पंखों पर ‘नौशेरा आलिंग कबूतर क्लब’ की मुहर लगी थी। सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और कबूतर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

सांबा जिले में हथियारों की खेप बरामद

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात सांबा जिले के घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की। बरामद सामान में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे। माना जा रहा है कि यह खेप सीमा पार से आतंकियों या उनके मददगारों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com