न्यूज डेस्क
भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार एक्टिव हैं। लेकिन उनके विधायक उनकी इस मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। मेहदावल विधायक सहित बस्ती के 5 विधायकों पर PWD में 15 प्रतिशत कमीशन लेकर टेंडर दिलाने का आरोप लगने के बाद सभी विधायकों ने आरोप लगाने वाले 13 लोगों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
हरैया विधायक अजय सिंह ने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाने का मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली में तहरीर दिया। अजय सिंह के अलावा सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर और रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आईपीसी की धारा 500 मानहानि के तहत 13 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उदय सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्र पांडेय, पुनीत चौधरी, अशोक यादव, रामप्रकाश वर्मा, दीनानाथ शर्मा, राम आशीष द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडे, अमरनाथ यादव, विनीत सिंह, संजय चौधरी, संजय सिंह सभी नाम पता अज्ञात पर यह केस दर्ज किया गया है। बताते चले कि इन लोगों ने पांचों विधायकों पर PWD में कमीशन लेकर काम देने के आरोप लगाया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
