Wednesday - 23 April 2025 - 11:43 AM

Pahalgam Terror Attack : गूंजते लाउडस्पीकर, कांपता कश्मीर …

जुबिली स्पेशल डेस्क

जम्मू-कश्मीर के सुरम्य पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस नृशंस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध फ्रंट ‘TRF’ ने ली है।

इस आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। घाटी के लोग भी गम और गुस्से से भरे हुए हैं। स्थानीय कश्मीरियों ने इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है और अपने दिल का दर्द जाहिर किया है।

उन्हें अफसोस है कि उनके मेहमानों को निशाना बनाया गया — वह भी उस धरती पर, जिसे ‘मेहमाननवाज़ी’ के लिए जाना जाता है। यह हमला सिर्फ इंसानों पर नहीं, बल्कि कश्मीरी सभ्यता और संस्कारों पर भी एक प्रहार है।

मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी की मस्जिदों से लगातार शांति और एकता की अपील की जा रही है। कई इमाम लाउडस्पीकर के ज़रिए आतंकियों को इस्लाम और कश्मीरियत का दुश्मन बताते हुए इस कृत्य की खुलकर निंदा कर रहे हैं। इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, बुधवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया गया है, ताकि पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन जाहिर किया जा सके।

 

जमात-ए-इस्लामी हिंद का बयान

संगठन के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा “विदेशी पर्यटकों सहित निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।”

असदुद्दीन ओवैसी – AIMIM प्रमुख

“कानून के तहत दोषियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।”

ये भी पढ़ें-दो आतंकियों की के नाम आए सामने, हमने की इस जगह रची गई साजिश

किश्तवाड़ की मस्जिद से लाउडस्पीकर के माध्यम से ऐलान किया गया — “पहलगाम में जो दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया, जिसमें मासूम जानें दहशतगर्दी की आड़ में छीन ली गईं, उसकी पूरी मिल्लत-ए-इस्लामिया पुरजोर मजम्मत करती है। हम हुकूमत से मांग करते हैं कि इस हमले की गहराई से जांच की जाए और जो भी दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।” एलान में आगे कहा गया — “इस जघन्य हमले के विरोध में बुधवार को किश्तवाड़ बंद रहेगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com