लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच अनुज ठाकुर (80 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से आर्य क्रिकेट अकादमी ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को 25 रन से मात दी.
आरआर स्टेडियम पर आर्य क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में 186 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज अनुज ठाकुर ने 64 गेंदों पर 13 चौके व 2 छक्के से 80 रन की पारी खेली.

अंबुज (52) ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके व एक छक्का भी जड़ा. कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से ऋषित यादव ने 7 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके.
द्रव्य कुमार कुशवाहा को 3 विकेट मिले. जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन की टीम 28.4 ओवर में 161 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज आदित्य राज ने 67 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से आतिशी 95 रन बनाये लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजो का सहयोग नहीं मिल सका. आर्य क्रिकेट अकादमी से मयंक प्रताप सिंह व अनुज ठाकुर को 3-3 विकेट मिले.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
