लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (7 विकेट) की गेंदबाजी के बाद अंश मिश्रा (72) व सिद्धांत रघुवंशी (62) के अर्धशतकों से कूह स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल क्लब को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। टीम को अनिकेत नारायण ने 56 गेंदों पर 5 चौके से 47 रन और प्रियांशु पांडेय ने 60 गेंदों पर 9 चौके व दो छक्के से 78 रन की पारी खेली। सत्यम पाण्डेय ने 36 रन का योगदान किया। कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से कृतुराज सिंह ने 6.1 ओवर में 44 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 29.4 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। अंश मिश्रा ने 71 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 72 रन और सिद्धांत रघुवंशी ने 52 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इसके बाद कृतुराज सिंह ने 34 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से नाबाद 42 रन और बंटी बिंद ने 21 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
