लखनऊ में प्रथम रैंकिग मेजर प्राईजमनी उ0प्र0 बैड़मिंन्टन प्रतियोगिता अण्ड़र 15 व 17 बालक, बालिका 06 जून से 9 जून 2023 बी0बी0डी0 बैड़मिन्टन आकदमी, विपिन खण्ड, गोमती नगर लखनऊ के हॉल मंे खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में एकल, युगल व मिश्रित प्रतियोगिता आयोजित की जायेगीं।

जिला लखनऊ के सचिव श्री अनिल ध्यानी के अनुसार इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीमों का चयन अंको के आधार पर होगा, वही प्रतिभागी ही राष्ट्रीय बैड़मिंटन चैम्पियनशिप में खेल सकेंगे।
इस प्रतियोगिता में इन्ट्री की अन्तिम तारीख 01 जून सांय 06 बजे तक होगी। अतः ठ।प् प्क् का होना अति आवश्यक है, ठ।प् प्क् के बिना प्रवेश नही मिलेगा। इन्ट्री सांय 4 से 06.30 तक श्री पवन कुमार, श्री अभिषेक कुमार, श्री मुकेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक को दे सकते है। ड्रा 04 जून को 07.30 बजे तक पड़ेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
