जुबिली न्यूज डेस्क
फिल्म लाल सलाम से रजनीकांत के किरदार का पहला लुक रिवील किया गया है। आधी रात को रिवील किए लुक में रजनीकांत एकदम अलंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके किरदार का नाम मोइदीन भाई बताया गया है। सामने आए लुक में रजनीकांत लाल टोपी, गॉल दाढ़ी-मूंछ और लाइट कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं। उनके लुक पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। लायका प्रोडक्शंस ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर लिखा- हर किसी का पसंदीदा भाई मुंबई में वापस आ गया है।

फिर ऐश्वर्या रजनीकांत ने संभाली कमान
फिल्म लाल सलाम के साथ ऐश्वर्या रजनीकांत सात साल के गेप के बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं। ऐसी अफवाह है कि लाल सलाम क्रिकेट और कॉम्युनिस्म के बैकड्राप के खिलाफ बनाई गई फिल्म है। इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि रजनीकांत के किरदार की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी।
इसी शूटिंग में हिस्सा लेने वह रविवार मुंबई पहुंचे थे। फिल्म को पिछले साल 5 नवंबर को एक पूजा सेरेमनी के साथ लॉन्च किया गया था। इवेंट से फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने ट्विटर पर लिखा- जब आपके पिता आप पर भरोसा करते हैं .. जब आप मानते हैं कि भगवान आपके साथ हैं। चमत्कार सच में होते हैं। 7 लंबे सालों के बाद जर्नी फिर से आभारी और उत्साह के साथ फिर से शुरुआत।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस से नगर पालिका प्रत्याशी BJP में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता
कैमियो रोल में होंगे रजनीकांत
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत लाल सलाम में एक एक्सटेंड कैमियो करते नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी और टीम ने पहले ही शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले उन्होंने कडप्पा दरगाह का दौरा किया, जहां रजनीकांत उनके साथ थे।
रजनीकांत के पोस्टर पर मिलाजुला रिएक्शन
फिल्म लाल सलाम से रजनीकांत के सामने आए पोस्टर पर फैन्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ पोस्टर से खुश नहीं है तो कुछ ने कहा इसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है। एक ने लिखा यह एडिटिंग बिल्कुल भी सही नहीं है।
ये भी पढ़ें-यूपी की जनता के लिए बड़ी, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
