जुबिली न्यूज डेस्क
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर के पत्नी ऐश्वर्या राय संग तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं उनके दसवीं को स्टार निमरत कौर संग रोमांटिक रिलेशनशिप की भी अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि एक्टर ने रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इन सबके बीच अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फर्स्ट लुक जारी हो गया है.

पोस्टर में अभिषेक बच्चन के लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है. अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है,” और सच में, यह पोस्टर आपको बात करने पर मजबूर कर देता है. पोस्टर में अभिषेक बच्चन ओपन शर्ट के साथ येलो कलर के लॉन्ग शॉर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की तोंद निकली हुई दिख रही है और वे हैरान दिख रहे हैं.
अभिषेक का किरदार बेहद दिलचस्प
शूजित सरकार, जो अपने अनोखे और रियल किरदारों के लिए जाने जाते हैं वे ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ से इस बार भी दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आए हैं. फिल्म के पोस्टर से पता चलता है कि अभिषेक का किरदार बेहद दिलचस्प है, यह एक सिंपल लाइफ की कहानी है, जो न केवल मजेदार है बल्कि इमोशनल भी है. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजित सरकार और पावरहाउस परफार्मर अभिषेक बच्चन एक साथ आए हैं. फिल्म के पहले पोस्टर के रिलीज होते ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें-बारामूला में चरमपंथी हमले को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, जानें क्या कहा
बता दें कि ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज़ होगी, इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और कॉइनो वर्क्स द्वारा किया गया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
